वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नसीराबाद,रायबरेली
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्वेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद के नेतृत्व में धाना स्थानीय से उ0नि0 दयाशंकर मय हमराह विपिन कुमार व का० चमन कुमार व्दारा चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति व तलाश वांछित अभियुक्त में चेकिंग छतोह तिराहा के पास थाना सलोन की तरफ से आ रही
मोटर साइकिल संO PB 91 N 8168 को रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल को मोड़कर भागने का प्रयाश करने लगे तब हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर घेर धारकर बाइक पर सवार दो अभियुक्तगण को समय करीब 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से एक अदद बकरा सम्बन्धित मु0अ0सं0 382/23 धारा 380 भा०दं०वि० थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली व एक अदद बकरा व एक अदद पारदर्शी डिब्बे में चिटबंदी सर्वमोहर एक अदद मोबाइल सैमसंग का व 2000 रूपया व 10 रूपये का विदेश नोट सउदी अरब का सम्बन्धित मु0अ0सं0 352/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी का बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
1. दो अदद बकरा कीमती 13000
2. एक अदद मोबाइल सैमसंग नम्बर 8874919472
तथा IEMI नम्बर 3516780925747002 व 404156836426482 कीमती 12000 रूपया
3. 500 रुपये के चार नोट व 10 रूपये का सऊदी अरब का नोट
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 दयाशंकर
2. हे0का0 विपिन कुमार
3- आरक्षी चमन कुमार
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट