गाली गलौज को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
परशदेपुर रायबरेली
डीह थाना क्षेत्र परशदेपुर चौकी अंतर्गत पदमपुर गांव में गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से लगभग पांच लोग जख्मी हो गए। इसके बाद जख्मियों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
दरअसल पूरा मामला ग्राम पदमपुर में शाम के समय लगे मेले को देखने के लिए बृजेश और अमरेश पुत्र रामलाल साहू मेला देखने के लिए गए थे वहीं पर ग्राम पुरे लालापुर मजरे पदमपुर राहुल,सनी, पुत्र विजय बहादुर यादव भी मेला देखने आए थे किसी बात को लेकर गली देने पर विवाद हो गया और आपस में मारपीट शुरू हो गई ।
जिसमें दोनों पक्ष के लोगों चोटिल भी हो गए मारपीट के विवाद को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंच कर तहरीर दी वह दी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया की दोनों पक्ष से तहरीर मिली है।
जिसमें प्रथम पक्ष विजय बहादुर यादव पुत्र अज्ञात,राहुल पुत्र विजय बहादुर,सनी पुत्र विजय बहादुर पर धारा 323,504,506 दूसरे पक्ष बृजेश अमरेश पुत्र रामलाल साहू पर धारा 323,504,506 मुकदमा लिखकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





