माँ की तहरीर पर पुलिस ने गायब युवक को 24 घंटे में ढूंढ निकाला
नसीराबाद-रायबरेली –
श्री मती सूरसती पत्नी बिन्धापासी निवासिनी पूरे कनपुरियन मजरे कुंवरमऊ थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ने ग्राम प्रधान कुंवरमऊ संग 01-11-2023 को थाने में पुत्र अजीत सरोज उम्र करीब 14 वर्ष जो दिनांक 30-10-23 को शाम करीब 7 बजे बिना बताए घर से लापता हो गया।
उक्त युवक के लापता होने की लिखित तहरीर दिया था।
जिस के आधार पर अपहरण मुकदमा अपराध संख्या 367/23 धारा 363 आई पी, एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था| जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद के सुपुर्द किया गया था।
जिसकी तलाश थाना प्रभारी द्वारा की जा रही थी। जिसे पुलिस ने अपहरण बालक को 24 घंटे में बरामद कर लिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना स्थानीय पंजीकृत धारा में अपहृत बालक अजीत सरोज पुत्र बिन्धापासी उक्त निवासी को थाना नसीराबाद की पुलिस उपनिरीक्षक श्री राम वर्मा कास्टेबंल विश्वजीत द्वारा लापता बालक को बरामद किया गया।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट