अमृत कलश के साथ स्वयं सेवकों के दिल्ली पहुचनें पर स्मृति ईरानी ने स्वागत किया
अमेठी
जनपद अमेठी के 13 विकास खंडों और4 नगर निकायों से अमृत कलश संगृहीत कर नेहरू युवा केंद्र के 27 स्वयं सेवकों के द्वारा नोडल अधिकारी (जिला युवा कल्याण अधिकारी) काशीनाथ व सहायक नोडल अधिकारी दिनेश मणि ओझा अमृत कलश के साथ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने पर सांसद अमेठी द्वारा स्वागत किया गया, सबको हस्तशिल्प संग्रहालय घुमाने के उपरांत सभी स्वयं सेवकों को रात्रिभोज दिया ।
सांसद ने युवा स्वयं सेवकों माधवी मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रखर मिश्र, शिवम् मिश्र, रोली सिंह, पिंटू शुक्ल, सीमा, प्रज्ञेश, विवेक, अर्पित, सरिता, आकाश, अमित यादव, आलोक, अशीष, यज्ञेश, अभय, अजय, सीमा, श्रवण आदि से क्षेत्र की हाल–खबर लिया।
सांसद ने सभी स्वयं सेवकों का हाल जाना और अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





