सदोष मानव वध के वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
नसीराबाद, रायबरेली
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर मु0अ0सं0-343/2023 धारा-323,504,506,304 भादवि से संबंधित/वांछित अभियुक्तगण 1.रामकुबेर पुत्र स्व0 अवध राम 2.बबलू उर्फ रामनरायण पुत्र रामकुबेर 3.रामदयाल पुत्र रामकुबेर 4.नन्कऊ उर्फ रामबहादुर पुत्र अवध राम समस्त निवासीगण पूरे कुम्हारन मजरे कूढ़ा थाना नसीराबाद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।
जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उप-निरीक्षक श्री रितेश कुमार
2. उप-निरीक्षक श्री दयाशंकर
3. मुख्य आरक्षी श्री अवधेश कुमार
4. आरक्षी श्री दीपक कुमार
5. आरक्षी श्री जितेन्द्र कुशवाहा
6. आरक्षी श्री संदीप निषाद
7. आरक्षी श्री अनुश शर्मा
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट