गाँव गाँव पहुँच रहा कन्या कौशल शिविर का शक्ति कलश
गौरीगंज । 27 अगस्त 2023
युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में १३ से १७ दिसंबर की तिथियों में आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर के प्रचार प्रसार हेतु शांतिकुंज से निकला शक्ति कलश रविवार को संग्रामपुर के अनेक गाँवों में पहुंचा। टिकरी में रात्रि विश्राम के पश्चात रविवार की सुबह शक्ति कलश रथ यात्रा का नौगिरवा में अजीत सिंह, थौरा में पिंकी अग्रहरि, डॉ. कौशल अग्रहरि, बेनीपुर में शरद श्रीवास्तव, अखिलेश पाण्डेय, पिण्डोरिया में गुरु प्रसाद पाण्डेय, रामलखन मौर्य, अशोक कुमार सिंह, भेटुआ चौराहा पर यमुना जायसवाल, हथकिला करौदी में गुडु श्रीवास्ताव, उमाशंकर मिश्रा श्री सुधीर श्रीवास्तव, तुलापुर में शंकर दत्त तिवारी, मिश्रौली में गायत्री प्रसाद उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, ठेंगहा में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सहजीपुर,गूजीपुर में श्री नरायण सिंह, डॉ सत्यनारायण सिंह, नारायणपुर में बृजेश प्रताप सिंह, डॉ सत्यनारायण सिंह, राम सिंह
संग्रामपुर में हनुमान मन्दिर पर राम फेर सिंह, शंकरपुर चौराहा पर बालेश्वर सिंह, अरविन्द, प्रिंस पाण्डेय, कैंटी में सोनू सिंह, शीतलागंज में हैप्पी माँ गायत्री ट्रेडर्स, पुन्नपुर में केदारनाथ सिंह, बडगाँव में राजेन्द्र सिंह, श्री सुनील तिवारी ने अपने सहयोगियों केआर साथ कलश यात्रा का पूजन किया।
शाम को जितेन्द्र सिंह प्रधान गोरखापुर के आवास पर दीप यज्ञ के साथ रविवार का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सोमवार में शक्ति कलश रथ के अमेठी ब्लॉक में विभिन्न स्थानों के साथ ही अमेठी नगर में भ्रमण की योजना है ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट