9 अगस्त को दिलाई जाएगी पंच प्रण की शपथ
रायबरेली, 8 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त 2023 को पंच प्रण की शपथ दिलाई जानी है। उन्होंने बताया है।
कि जिसके अंतर्गत समस्त ग्राम, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, ब्लॉक, छावनी, परिषदों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, निगमों, औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को पंचप्रण की शपथ दिलाई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि इस अवसर पर सभी वर्गों से पंच प्रण शपथ दिलाते हुए भारत सरकार की वेबसाइट merimatimeradesh.gov.in पर सेल्फी अपलोड कराए।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





