गंगा स्नान करने गए बालक की गर्दन मुडने से हुई मौत
नसीराबाद रायबरेली:-
धरई चौराहा थाना नसीराबाद के मूल निवासी राजन सोनी पुत्र संगम लाल सोनी गंगा नहाने के लिए घर से रविवार को दोपहर में लगभग 1 बजे अपने साथियों के साथ कालाकांकर पहुचा, संगमलाल सोनी के तीन पुत्रों में राजन बड़ा बेटा था,वही राजन सोनी जैसे ही माँ गंगा नदी में कूद के डुब्बी लगाई उसी झटके में उस मासूम की गर्दन मुड गया,राजन सोनी घर से कालाकांकर घाट जल भरने के लिए गया था,।
मृतक का गर्दन मुड़ने की वजह से बेहोश हो गया था,जिसे आलापुर सीएचसी लाया गया चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, माँ बेबी सोनी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
जैसे खबर आया कि राजन अब इस दुनिया मे नही रहा पूरे धरई चौराहे पर जैसे सन्नाटा छा गया हो
जिससे पूरे परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





