विकास खण्ड छतोह से दैनिक जागरण में निशांत सिंह को नयी जिम्मेदारी मिली
छतोह,रायबरेली
निशांत सिंह निवासी गोपालपुर जिनका पत्रकारिता के क्षेत्र में गहरी पैठ बनी हुई है।
जिनकी कलम बेबाक,निर्भीक होकर लिखती है।जिन्हें पहचान की जरूरत नहीं है।
ऐसे निर्भीक पत्रकार निशांत सिंह को दैनिक जागरण के ब्यूरो द्वारा विकास खण्ड छतोह से पत्रकारिता की नई जिम्मेदारी मिली है।
विकास खण्ड छतोह में 43 ग्राम सभा आती है। प्रशासनिक दृष्टिकोण में कार्यालय क्रमशः खण्ड विकास अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी,एम आई,सी एच सी नसीराबाद,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नसीराबाद,पुलिस चौकी परैय्या नमकसार,पशु चिकित्सालय नसीराबाद छतोह,होम्योपैथीकअस्पताल,आयुर्वेदिक अस्पताल,पी एच सी कुढ़ा, पुलिस स्टेशन नसीराबाद ,सहकारी संघ,सात सहकारी समिति,आदि कार्यालय संचालित है।क्षेत्र के बुद्ध जीवी वर्ग,पत्रकार संघ,विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी गण निशांत सिंह को फोन कर के शुभकामनाएं प्रषित कर रहे हैं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट