एस.डी.पांडेय कॉलेज के छात्र का नीट में चयन
नसीराबाद,रायबरेली। सलोन तहसील के छतोह ब्लाक के नितांत पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में प्रख्यात चिकित्सक डॉ.सरोज पांडेय द्वारा क्षेत्रीय युवाओं को उच्च शिक्षा सुलभ कराने के लिए कई संस्थाओं की स्थापना की गई है।
जिनमें एस डी पांडे इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड तथा यूपी बोर्ड, राजकली देवी डिग्री कॉलेज, राजकली देवी ट्रामा सेंटर एवं चिकित्सीय प्रशिक्षण संस्थान प्रमुख हैं। एस.डी.पांडेय इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड के छात्र अंश सिंह यादव ने प्रथम प्रयास में ही 720 में से 643 अंकों के साथ नीट की प्रतिष्ठा पूर्ण परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अमेठी जनपद के गौरीगंज रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले अंश के पिता आलोक कुमार यादव और श्रीमती रीता यादव ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देता रहा है इसीलिए हमने उसे क्षेत्र के सर्वोत्कृष्ट शिक्षण संस्थान एस.डी.पांडेय इंटर कॉलेज सीबीएसई डीघा में पढ़ाने का निर्णय लिया था। हम प्रधानाचार्य डॉ.हरे राम पांडेय सहित सभी शिक्षकों के कृतज्ञ हैं
जिनके सराहनीय शिक्षण और मार्गदर्शन के कारण उसने यह उपलब्धि हासिल की है।
गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह, सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह, जिला सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन कामता नाथ सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिकों और अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन और शैक्षणिक स्टाफ की प्रशंसा करते हुए छात्र अंश यादव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट