दहेज के कारण नवविवाहित की ली जान मुकदमा हुआ दर्ज
नसीराबाद रायबरेली-
विकास खण्ड छतोह ब्लॉक के पूरे बंधन में दुल्हन का मेहंदी भी नही छूटी शादी के डेढ़ महीने के अंदर ही नव विवाहिता की हत्या कर दी गई।
मामले में पुलिस ने 6 लोगो के अभियुक्तों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। श्रीमती प्रिंकी पुत्री राकेश सिंह निवासी ग्राम पूरे मतऊ मजरे लहेंगा थाना नसीराबाद ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले 16 मई को उसकी बहन मंजू का विवाह आकाश सिंह पुत्र विजय सिंह, निवासी पूरे बंधन सिंह मजरे आलमपुर थाना नसीराबाद के साथ हुआ था। तयशुदा रकम देने के बावजूद चार पहिया वाहन की मांग को लेकर उसके ससुरालीजन उसे मारते पीटते थे। इससे तंग आकर शादी के 13 दिन बाद 29 मई को ही वह मायके आ गई थी।
29 जून को ससुराल वाले उसे फिर बिदा करा ले गए और 1जुलाई को ही नवविवाहिता मंजू की मौत की खबर मिली।
चिकित्सा अधिकारी मोहित सिंह ने बताया कि उसे मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था। मृतका के मां-बाप दिल्ली में रहते हैं।
बहन प्रिंकी सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के ससुर विजय सिंह,सास लक्ष्मी सिंह, पति आकाश सिंह, देवर विशाल सिंह और नटवर सिंह तथा ननद राधा उर्फ सत्या के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और हत्या का अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही कर रही है।
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





