जुलाई के महीने में पूरे उत्तर प्रदेश में होगी झमाझम बारिश ,अलर्ट जारी
यूपी में मानसून के चलते मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। लखनऊ में देर रात से रुक-रुककर बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने आज 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 16 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। जबकि 24 जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं।
4 जुलाई से पूरे उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की आशंका
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि यूपी में अभी जुलाई के पहले हफ्ते में बारिश होती रहेगी। बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाएं यूपी की तरफ आ रही हैं। इससे बारिश के आसार बने रहेंगे। 4 जुलाई से फिर पूरे यूपी में भारी बारिश को लेकर अनुमान जताया जा रहा है।
इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
जिन जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। उनमें फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर शामिल हैं।
इन जिलों मध्यम से हल्की बारिश के आसार
जिन जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। उनमें कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, सोनभद्र, बरेली, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी शामिल हैं।
लखनऊ से अमित कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





