शिक्षामित्र के पुत्री का चयन जवाहर नवोदय में हुआ
छतोह,राय बरेली
प्राथमिक स्कूल कपूरपुर में नियुक्त शिक्षामित्र जयकरन की पुत्री खुशी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में चयन हो गया है।खुशी प्रारम्भ से ही कमला बाला पब्लिक स्कूल भैनापुर में शिक्षा ग्रहण कर रही है।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि खुशी बहुत ही मेहनती छात्रा है।वो लगातार मेहनत करती रहती है।परीक्षा देने के पूर्व कहा था कि मैं अपने माता पिता का नाम जरूर रोशन करूंगी।
खुशी के चयन होने पर ब्लॉक छतोह के शिक्षा मित्रों/ शिक्षकों में खुशी का माहौल है।सभी लोग फोन कर के बधाई दे रहे हैं।खुशी की माता को विश्वास है कि मेरी पुत्री मेरे परिवार का नाम रौशन करती रहेगी।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





