कर्मठ शिक्षक, शिक्षिका सम्मानित हुईं
छतोह,रायबरेली
आज शिक्षण संस्थान डी पी एस पूरे सोमवंशी लहेंगा में प्रतिभाशाली एवं कर्मठ तथा कर्तव्यनिष्ठ अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को प्रबंधक राघवेंद्र पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित लोगों से जब पूछा गया तो बोले कि मेरा सौभाग्य हैकि प्रबन्ध कमेटी ने सम्मानित किया।हम सभी बच्चों के साथ इतना मेहनत करेंगे कि विद्द्यालय के क्षात्रा/क्षात्र जिले में नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्ध कमेटी के सभी पदाधिकारी/सदस्य उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





