माई पावर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने गरीबों के मसीहा
माई पावर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी तबरेज़ वारसी आज फतेहपुर शहर के बीच कृष्ण बिहारी नगर पहुचे,जब उनको पता चला कि एक बीमार व्यक्ति जो काफी दिनों से बीमार चल रहा है,तो तबरेज़ वारसी उस बीमार व्यक्ति को देखने उसके घर पहुचे,और वहां के हालात देखते हुए,उस गरीब बीमार के लिए तन मन धन से खड़े हुए,उस बीमार के परिवार के सदस्यों से कहा कि आप इनको हॉस्पिटल ले कर आए, इनकी पूरी मदद की जायेगी,
जो भी दवा का खर्च होगा वो मैं दूंगा,और उस परिवार की कुछ पैसों से भी मदद की,वहां तब तक पास पड़ोस के लोगो का जमावड़ा इकठ्ठा हो गया,वहां पर मौजूद बुजुर्ग महिलाए,एवं पुरषों ने तबरेज़ वारसी के सर पर अपने हाथों को रख कर दुवाएं दी,और सभी की आंखों में आंसू थे,सभी का कहना था कि आप भईया हर हफ्ते हम सभी से मिल लिया कीजिये,आप जैसे अगर चंद और लोग हो जाए तो हम गरीबो के दुख कम हो जाए,आपको बताते चले वही मौजूद कुछ महिलाओं के दुखों को देखते हुए तबरेज़ वारसी ने कहा कि,हम आज मदद कर रहे,मगर हम यही चाहते है कि आपको किसी की मदद की ज़रूरत ना पड़े,आप अपने सभी कागज़ात को तैयार कर के मुझे दे दें,मैं आपकी प्रधान मंत्री पेंशन योजना आपके नाम बंधवा देता हूँ,ताकि हर महीने आपको प्रधानमंत्री द्वारा पेंशन के रूप में कुछ पैसा भी मिलता रहे,बाकी आपका बेटा हूँ जहां भी जिस चीज़ की मदद की ज़रूरत होगी आपका यह बेटा मौजूद है,और कुछ लोग वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना की बात कर रहे थे,कि अभी तक हम लोगो को इस योजना का कोई लाभ नही मिलता है,उनकी इस बात को सुनते ही तबरेज़ वारसी ने तुरंत समाज कल्याण अधिकारी से बात की,और उनको सभी जानकारी दी कि लोग कितना परेशान है,काफी संख्या में लोग इस योजना से अभी भी वंचित है,बहुत से परिवार पैसे से भी मजबूर थे उनको समाजसेवी तबरेज़ वारसी ने अपने पर्स से पैसे निकाले और जो परेशान थे उनको दिया,वहां मौजूद सभी बड़े बुजुर्गों ने अपने हाथों को ईश्वर की बारगाह में उठते हुए दुवाएं दी,तबरेज़ वारसी ने कहा कि यह दुवाएं हर किसी को नही मिलती,बहुत नसीब वाले होते है जिनको दुवाएं मिलती है ।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





