डॉ रमेश कुमार ने जय पहलवान वीर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर के किया उद्घाटनन
छतोंह रायबरेली:-
रायबरेली जनपद के छतोंह ब्लॉक के चतुरपुर ग्राम सभा में जय पहलवान वीर बाबा कमेटी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि रहे डॉ रमेश कुमार ने फीता काट के क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया तथा बच्चों से हाथ मिला कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा कहा कि खेल से ही सामाजिक मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है
तथा इस प्रतियोगिता में जिसमें दो टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला हुआ

जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जय बाबा परमान तिवारी बभनपुर ने 139 रन बनाए दूसरी टीम थौरी ने 110 रन बनाए जिसमें बभनपुर 29 रन से विजई हुआ इस मौके पर प्रधान लढिया पुर तथा क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी रवि कांत शरन, अभिषेक जाटव ,राजू जाटव,तथा कार्यकर्ता श्रीनाथ बीटीसी,निकेश कुमार ,अजय कुमार, विनय कुमार ,सतीश निर्मल,अनिरुद्ध तिवारी दिनेश मिश्रा शैलेंद्र पांडे श्रीपाल रामू राम दुलारे बीटीसी सरन तथा सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे तथा सभी ने रोचक मुकाबले का लुफ्त उठाया ।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





