डीएम ने ग्राम डिडौली में गेहूं फसल की उपज का लिया जायजा
रायबरेली
रायबरेली 05 अप्रैल, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की उपस्थिति में आज तहसील सदर के ग्राम डिडौली में रैंडम नंबर के आधार पर गेहूं की उपज का जायजा लेने के लिए चयनित गाटा संख्या 686 (श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह) व गाटा संख्या 551 (श्री विवेक सिंह पुत्र दशरथ सिंह) में क्रॉप कटिंग कराई गई।
गेहूं की मड़ाई के पश्चात प्रथम प्लॉट में 17.160 किलो व द्वितीय प्लॉट में 11.260 किलो गेहूं उत्पाद के रूप में प्राप्त हु।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





