रायबरेली ब्यूरो
यूपीजीआईएस: रायबरेली उद्यमियों में खासा उत्साह, 16 सेक्टर में 3171.55 करोड़ के हुए 172 निवेश प्रस्ताव
रायबरेली में हुआ यूपीजीआईएस का सजीव प्रसारण, पीएम का भाषण सुन लोग हुए गदगद
रायबरेली 10 फरवरी, 2023
उत्तर प्रदेश शासन के
निर्देशानुसार 10-12 फरवरी, 2023 तक जनपद लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस)-2023 का आयोजन किया जा रहा है।

यूपी जीआईएस के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ आज देश के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। तत्क्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज, के प्रांगण (जी0आई0सी0 ग्राउण्ड) रायबरेली में जनपद स्तरीय ”निवेश कुम्भ” के रूप में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया
गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद के निवेशकों, उद्यमियों, व्यापारियों, विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य गणमान्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया
जिनका स्वागत सुश्री नेहा सिंह उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र रायबरेली द्वारा किया गया
तथा बताया गया कि जनपद रायबरेली में कुल 172 निवेशकों द्वारा 3171.55 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित किया गया है जिसमें 12410 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा एवं एमएसएमई सेक्टर में 750 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 776.32 करोड़ निवेश का लक्ष्य प्राप्ति कर ली गयी है।
जनपद में निवेश हेतु मे0 रेस्पा फार्मा प्रा0लि0, मे0 पेन्नार इंडस्ट्रीज, मे0 गुरु कृपा फर्नीचर, मे0 आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट मे0 प्रज्ञांश एग्रो फूड प्रोसेसिंग एवं कोल्ड स्टोरेज आदि द्वारा निवेश हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये हैं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आह्वान किया गया कि जनपद रायबरेली के पर्याप्त अवसर मौजूद हैं तथा निवेशक यहां आकर अधिक से अधिक निवेश करें। ‘‘जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ” के साथ कार्यक्रम स्थल पर ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर विभाग से सम्बन्धित पम्पलेट आदि वितरित कर विभाग के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया एवं अन्य गणमान्यों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवेशक श्री सुरेश गुप्ता, लघु उद्योग भारती, श्री गौरव अग्रवाल अध्यक्ष आई0आई0ए0, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, श्री प्रदीप सिंह निवेशक फूड प्रोसेसिंग यूनिट, श्री महेन्द्र अग्रवाल संरक्षक व्यापार मण्डल, श्री अतुल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 व्यापार मण्डल, श्री राशिद अली मे0 सफारी कोल्ड स्टोरेज, एवं समस्त विभागों के अधिकारीगण जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम में उपस्थित रहें। अन्त में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, रायबरेली सुश्री नेहा सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





