प्राथमिक विद्यालय चंदाबाहीपुर का अनाज पंचायत भवन से हुआ चोरी
संसदीय क्षेत्र अमेठी के छतोह ब्लाक के ग्राम पंचायत चंदाबाहीपुर में स्थित भवनहीन प्राथमिक विद्यालय सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा है और जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद में मस्त है इस विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण कई साल पहले ध्वस्त करा दिया गया था

एक ही अतिरिक्त कक्षा कक्ष है उसी अतिरिक्त कक्ष में एक से लेकर पांचवी तक की कक्षाएं संचालित होती हैं प्राथमिक विद्यालय का अनाज पंचायत भवन में रखा जाता था जब मंगलवार को विद्यालय अध्यापकों ने खोला और रसोईया ने पंचायत भवन की तरफ देखा तो पंचायत भवन के दरवाजा का ताला टूटा पाया दरवाजा खोलने के बाद विद्यालय का अनाज, सब्जी मसाले, तेल आदि की चोरी हो चुकी थी आनन-फानन में विद्यालय के हेड मास्टर अनुज कुमार ने 112 पर फोन किया।
उसके बाद थाना नसीराबाद के पुलिस टीम आ कर जाँच पड़ताल किया, ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव साथ ही ग्रामीणों ने नाराजगी जताया कि एक ही अतिरिक्त कक्ष में विद्यालय संचालित हो रही है।
इसीलिए अनाज को पंचायत भवन के एक कमरे में रखा गया था बच्चों को एक ही कमरे में पढ़ने में काफी दिक्कत होती है कई बार कोशिश करने के वावजूद ध्यान नही दिया जा रहा है।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





