चोरी की घटना का अनावरण, चोरी के सामान सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली (डीह)। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 26 जनवरी 2023 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा थाना डीह पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2023 धारा-457/380/411 भादवि से संबंधित/प्रकाश में आये अभियुक्त पवन कुमार यादव पुत्र जागेश्वर निवासी ग्राम बाबू का पुरवा मजरे बराँबा थाना डीह रायबरेली को चोरी के 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद नाक की कील पीली धातु, 01 जोड़ी छन्नी व 01 जोड़ी हाथ फूल सफेद धातु, 3800 रुपये चोरी के सामान सहित थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना डीह पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 आशीष तिवारी थाना डीह रायबरेली, आरक्षी स्वामीनाथ दुबे, तेजपाल व दीपक यादव थाना डीह रायबरेली शामिल रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट