गणतंत्र दिवस पर उपाधीक्षक इंद्रपाल सिंह को मिला पदक, जनपद का बढ़ाया मान
रायबरेली ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक इंद्रपाल सिंह को पुलिस पदक सहित अति उत्कृष्ट सेवा पदक मिला
रायबरेली
गणतंत्र दिवस पर पूरा देश जश्न में डूबा रहा इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ इसी कड़ी में पुलिस सेवा में लगातार तत्पर जनपद रायबरेली में तैनात ट्रैफिक उपाधीक्षक इंद्रपाल सिंह को कर्तव्य निष्ठा के साथ सराहनीय सेवा देने वाले पूर्व में रहे घुरवारा चौकी प्रभारी मनोज यादव उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजा गया यह जिले के लिए गर्व की बात है साथ ही साथ अति उत्कृष्ट पुलिस सेवा मेडल भी प्रदान किया गया। जनपद रायबरेली में तैनात ट्रैफिक सीओ इंद्र पाल सिंह 26 जनवरी के मौके पर पुलिस लाइन रायबरेली में गणतंत्र दिवस परेड पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सीओ इंद्रपाल सिंह को एक साथ दो पदक प्रदान किए गए उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने ताली बजाकर उपाधीक्षक को बधाई दी
ईमानदारी व निष्ठा का फल पुलिस पदक के रूप में मिला
उपाधीक्षक इंद्रपाल सिंह ने कहा ईमानदारी व निष्ठा का फल पुलिस पदक के रूप में मिला है यह मेरे जीवन का सर्वोच्च सम्मान है।
उन्होंने पुलिस सेवा के नए जवानों से यह अपील किया कि पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य का निर्वहन करें
ताकि उन्हें भी भविष्य में सम्मान मिले उपाधीक्षक को मिले सम्मान को लेकर रायबरेली पुलिस महकमे में काफी खुशी है।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





