ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह ने रिबन काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
नसीराबाद, रायबरेली
विकास क्षेत्र छतोह के ग्राम सभा बभनपुर में 5 जनवरी दिन गुरुवार को जय बाबा परमान तिवारी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह व शिवेंद्र सिंह ने रिबन काटकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि भूपेन्द्र विक्रम सिंह बभनपुर के द्वारा करवाया गया इस वर्ष ग्राम सभा बभनपुर में 5 जनवरी को बाबा परमान तिवारी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमे अत्ता नगर बनाम देवरी दबंग के बीच 15 -15 ओवरों का मैच खेला गया
अत्ता नगर ने टॉस जीत कर जिसमे पहले बॉलिंग करते हुए देवरी दबंग की टीम ने 15 ओवरों में 5 विकेट पर कुल 126 रन बनाये और लक्ष्य का पीछा करते हुए अत्ता नगर की टीम 56 रन पर आल आउट हो गयी और देवरी दबंग की टीम ने 70 रनों से मैच जीत लिया देवरी दबंग टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडी विशाल को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार दिया गया इस मौके पर कमेटी के स्कोरर अनुराग द्विवेदी व दुर्गेश द्विवेदी,कमेंट्रेटर राजेश सिंह व अम्पायर निशार अहमद व मुन्ना यादव, मुख्य रूप से उमापति त्रिपाठी, अशोक द्विवेदी, देवी बक्स सिंह, राम बहादुर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, भीम सिंह सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





