माई पावर फाउंडेशन की टीम द्वारा कम्बल एवं गरम कपड़ो का वितरण हुआ
प्रारम्भ आपको बताते चले माई पावर फाउंडेशन के आदेशानुसार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कम्बल एवं गरम कपड़ो का वितरण काफी दिनों से चल रहा है।
अब लखनऊ में भी इस कार्यक्रम की शुरुवात कर दी गई जब लोग अपनी रजाई में पड़े सो रहे थे उस समय माई पावर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष लकी श्रीवास्तव सड़को पर नज़र आई और जहां जो भी ग़रीब ज़रूरत मंद मिला उंसको कम्बल एवं गरम कपड़े दिए आपको बताते चले कुछ लोग इस कड़ाके की ठंड में बिना कम्बल ठिठुर रहे थे
जब उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कम्बल उढ़ाया तो सड़क पर सोने वाले उस गरीब व्यक्ति ने दिल से दुवा दी।
आपको बताते चले कि किसी कार्य से माई पावर फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ उनकी टीम आरही थी तभी उनको लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में कुछ एसे लोग दिखे जो इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे थे उन्होंने अपनी टीम को लेकर सीधे प्रधान कार्यालय पहुची और वहां से कम्बल लेकर उन गरीबो को जो उस ठंड में ठिठुर रहे थे उनको जाकर अपने हाथों से उढ़ाया
और बताया कि वैसे यह कम्बल वितरण कार्यक्रम मैं टीम द्वारा लखनऊ में 15 दिसम्बर को शुरू करने वाली थी मगर मैं जब गुज़र रही थी तो लोगो को ठंड से ठिठुरते देखा तो सब कार्य छोड़ कर मैंने अपने सभी साथियों के सहयोग से वहां पर जो भी ठंड से ठिठुर रहे लोगो को कम्बल देने का कार्य शुरू कर दिया
साथ ही अपनी टीम से कहा कि अब तारीख नही रोज़ हम सभी रात को निकलेंगे और जहां भी जो भी ज़रूरतमंद मिलेगा उसकी मदद हम सबको करनी है।
अब 15 तारीख का हम सब इंतेज़ार नही करेंगे अब रोज़ रात को निकल कर जहां भी जो भी गरीब ठंड से ठिठुरता मिले उंसको कम्बल दिया जाए
और जो छोटे मासूम बच्चे ठंड से ठिठुरते मिले उनको स्वेटर देने का कार्य शुरू किया जाए। माई पावर फाउंडेशन की अध्यक्ष का यह कार्य काफी सराहनीय है।
लखनऊ से शक्ति श्रीवास्तव की रिर्पोट
My Power News Online News Portal





