डी ऐ पी खाद के लिए भटक रहे किसान ।
नसीराबाद रायबरेली=
किसानों की हितैषी भाजपा सरकार में किसान खाद के लिए तरस रहे हैं। सरकारी तंत्र के संरक्षण में जमाखोरी ऊंचे दामों पर कालाबाजारी कर रहे हैं। आगे बताते चले कि यह नजारा सरकारी समित हाजीपुर का है। जो कि गरीब किसानों को खाद ना देकर बलशाली लोगों को रात के समय खाद को दिया जाता है। इसलिए हाजीपुर समिति के लोगों निजी दुकानदार से 1500, 1650 मैं खाद खरीदने को मजबूर हैं। डी ऐ पी देते समय दुकानदार या भी नसीहत देते हैं। कि कोई पूछे तो ₹1400 ही बताना किसान को खाद उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समिति को प्रशासन ने भी कहा गया है। लेकिन समितियों में कुछ खाद वितरित कर रात के समय कालाबाजारी की जाती है। जिससे किसान खाद को निजी दुकानदार से महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं। इसी समय गेहूं की बुवाई जोरों पर चल रही है। किसान मचबूरी पर सहकारी समिति से खाद न मिलने पर निजी दूकान दार से 1500, से 1650 में खरीदा रहे हैं। किसान हरीराम इदरीश शंभू बबलू श्रीवास्तव जमुना प्रसाद श्रीवास्तव नन्हे श्रीवास्तव आदि ने बताया कि सरकार एवं जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
आशुतोष श्रीवस्तव की रिर्पोट