ग्राम प्रधान ने डुग्गी पिटवाकर कर, पराली न जलाने की अपील की।
शिवगढ़ रायबरेली। जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव ने, दो दिन पूर्व ही जिले के ग्राम प्रधानों को पत्र भेजकर पराली न जलाए जाने हेतु, जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए,
गांव के लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया था।
जिसके बाद से ग्राम प्रधानों द्वारा गांव गांव में पराली न जलाए जाने हेतु किसानों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में विकास खंड शिवगढ़ के कुम्भी ग्राम प्रधान असरफी लाल ने अपनी ग्राम पंचायत कुंभी में डुग्गी पिटवाकर गांव के लोगों से पराली न जलाने की अपील की। ग्राम प्रधान असरफी लाल ने गांव के किसानों से कहा कि वह अपनी पराली को गौ शाला में देकर निशुल्क पांस प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने गांव के लोगों से बताया कि फसल अवशेष को जलाना अपराध है
और जो भी व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है उसके विरुद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु दण्ड व जुर्माने का भी प्रावधान है। इसलिये सभी लोग अपनी पराली को गौशाला में देकर जैविक खाद प्राप्त कर करें
और अपनी भूमि को उपजाऊ बनाकर अधिक फसल उत्पन्न करें।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





