रायबरेली ब्यूरो
किसान कल्याण एसोसिएशन का मासिक पंचायत एवं धरना
स्थानीय विकास भवन में किसान कल्याण एसोसिएशन की मासिक पंचायत एवं धरना प्रारंभ हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सदाशिव पाण्डेय ने की।मासिक पंचायत का संचालन द्रगेश शुक्ला ने किया।
पंचायत को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालता प्रसाद शुक्ल, प्रदेश संयोजक अजय बाजपेयी
सूर्यमणि तिवारी ,अखिलेश कुमार, कन्हैयालाल, शिव हर्ष गुप्ता, मंगरु ,रामप्यारे आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अगले कदम की रूपरेखा बनाई गई
क्योंकि किसानों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं पूरे जनपद में डीएपी खाद समितियों में उपलब्ध नहीं कराई जा रही है निजी दुकानदार कालाबाजारी करते हुए किसानों का शोषण कर रहे धान खरीद अभी प्रारंभ नहीं हुई नहरों में सफाई की स्थिति दयनीय है टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
इमली तिराहे से टेकरी मार्ग गड्ढा मुक्त कराने, विकास खण्ड छतोह में गौशाला का निर्माण, घुरवारा से बालीपुर सम्पर्क मार्ग की मरम्मत करने, सुबह शाम की बिजली कटौती बंद की जाए मातृभूमि पब्लिक स्कूल टिकरिया कोड़रा विकास क्षेत्र छतोह में अमान्य कक्षाओं का संचालन लगातार जारी है
खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयोजन में जनपद में इस तरह की घटनाएं आम हो रही है छात्रों का भविष्य एवं उनके जीवन से खिलवाड़ करने का कृत्य किया जा रहा है इन पर तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
अन्यथा की स्थिति में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपने की तैयारी की जा रही थी।
पवन श्रीवास्तव की रिर्पोट
My Power News Online News Portal





