प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा द्वारा गरीबों को उपहार भेंट किया
रायबरेली
थाना नसीराबाद केप्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा द्वारा दीपावली के पूर्व संध्या पर नगर पंचायत नसीराबाद के वार्ड 14 में गरीबों के बीच में जाकर दीपावली का उपहार भेंट किया
तथा उन सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और सभी के साथ एक एक के साथ उनके दुख दर्द को जानने का प्रयास किया।और सभी से निवेदन किया
कि मैं एक सेवक के भाँति आप की सेवा के लिये पोस्ट किया गया हूँ,मैं गरीब जनता के लिये 24 घंटे हाजिर हूँ।किसी भी समस्या के लिए आप बेहिचक आएं,किसी को भी साथ लाने की जरूरत नही है।
आप के साथ न्याय करना मेरा धर्म है।
प्रभारी निरीक्षक की बाते सुन कर गरीबों को बहुत खुशी हुई।
इस अवसर पर नगर पंचायत नसीराबाद की तरफ से मो0 शानू,अरविंद मौर्य सभासद तथा थाने का स्टाफ मौजूद रहा।।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट