FLN प्रशिक्षण का हुआ समापन
रायबरेली
प्रथम संस्था एवं बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से एफ एल एन के अन्तर्गत कक्षा 4 व 5 में बच्चों की भाषा एवं गणित विषय में बुनियादी दक्षता में वृद्धि हेतु शिक्षक प्रशिक्षण का समापन विकास क्षेत्र रोहनिया में दिनांक 22/10/2022 को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट जे. पी. सिंह केद्वारा किया गया l
उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास कि धार पहुँचाकर समाज में अपनी स्वीकार्यता बढ़ा रहे हैं l
डायट मेंटर संतोष यादव ने कहा बच्चों की नज़र में शिक्षक की भूमिका माँ बाप से बढ़कर होती है lप्रशिक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहनिया सत्य प्रकाश यादव के निर्देशन में प्रथम संस्था के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह, सन्दर्भदाता अनूप सिंह, संजीव कुमार, रामदास एवं अरविंद यादव की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय फेरा में 48 विद्यालयों के कक्षा4- 5 को पढ़ाने वाले शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 5 ग्रुपों में शिक्षकों को बांटकर के गतिविधि के आधार पर ग्रुप वार प्रस्तुतीकरण करने का अवसर दिया गया l
प्रतिवेदन तैयार करके पूरे दिन की गतिविधियों के प्रस्तुतीकरण के लिए अलग-अलग शिक्षकों को अवसर भी दिया गया l प्रशिक्षण के दौरान आदर्श शिक्षक श्री शिवनाथ शिवनाथ यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय ऐहारी बुजुर्ग को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया l
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





