सूर्यग्रहण लगने के कारण मंगलवार को शाम तक बंद रहेगा बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम (घुइसरनाथ) मंदिर का कपाट
बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम,
प्रतापगढ़। 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को सूर्यग्रहण लग रहा है जिससे सूतक होने के कारण मूर्ति स्पर्श एवं मूर्ति पूजा ग्रहण काल में वर्जित माना जाता है।
इसी को देखते हुए मंगलवार 25 अक्टूबर को प्रातः 4:42 से शाम 5:22 तक के अवधि में बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम मंदिर का कपाट बंद रहेगा।
ग्रहण काल समाप्त होने पर ही मंदिर में श्रद्धालु दर्शन, पूजन, जलाभिषेक कर सकेंगे। उक्त की जानकारी बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम (घुइसरनाथ) के महंत मयंक भाल गिरि ने दी है ।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव