कनकपुर(चंदाबाहीपुर) नव दुर्गा पूजा के नवमीं को हवन करने के लिए उमड़ा जन सैलाब साथ ही हुआ भंडारा
छतोह: कनकपुर (चंदाबाहीपुर) में दुर्गा पूजा का पंडाल सजाया गया है दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा रात पंडाल के पास रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था।
जिसका शुभारंभ भगवान गणेश जी की वंदना के साथ हुआ उसके बाद बब्लू सिंह ने कलाकारों और आयोजक समिति के सदस्यों को सम्मानित किया कई वर्षों से दुर्गा पूजा करा रहे पंडित धीरज मिश्र जी को पुष्प भेंट कर के स्वागत किया।

कलाकारों द्वारा माता रानी के भिन्न-भिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां निकाली गई जिसको देखकर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु झूमते गाते तथा माता रानी के जयकारे लगाते रहे साथ ही श्रद्धालुओं ने चना और हलुवा का प्रसाद ग्रहण किया गया कार्यकर्ता कपिलदेव मिश्र, उदयभान सिंह, पप्पू कौशल, रंजीत सिंह, राहुल, अनिल,निखिल, अनुज, अमन, सुमित, अमित,आदि लोगो का सहयोग रहा
रिपोर्टर :- आनन्द (मोहित मिश्र)
My Power News Online News Portal





