डीह के गल्थरेस्वर मंदिर में महाराजा अग्रसेन की जयंती एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
रायबरेली जनपद के डीह ब्लॉक में महाराजा अग्रसेन की जयंती एवं सम्मान समारोह गल्थरेस्वर मंदिर में वैश्य समाज द्वारा मनाया गया तथा महाराजा अग्रसेन के बारे में बताया गया तथा साथ ही साथ हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया
गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ सांसद का माल्यार्पण तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर के स्वागत किया गया संगम लाल गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन द्वारा स्थापित किया गया
हैं हम लोग उनके बताएं हुए ही मार्ग पर चलते हैं नवरात्रि का पहला दिन जब शुरू होता है तो उसी दिन इनकी जयंती मनाई जाती है तथा हम लोग जब कोई नए व्यवसाय की स्थापना करते हैं
तो महाराजा अग्रसेन की पहले पूजा करते हैं तथा उनके बताए हुए दिशा निर्देश पर ही चलते हैं
तथा इस मौके पर महाराजगंज चेयरमैन प्रभात साहू, सलोन विधायक अशोक कोरी, समाजसेवी चंद्र शेखर रस्तोगी चेयरमैन प्रत्याशी सलोन,मनोज कुमार साहू प्रधान प्रतिनिधि बीरगंज,पवन अग्रहरि ,सूरज अग्रहरि,शिव प्यारे हरिओम अग्रहरी शीतला प्रसाद,अमरनाथ राजेंद्र सौरभ अग्रहरी,झब्बू , अग्रहरी,मनोज कुमार साहू ,अंकित,रोहित बद्री प्रसाद सोनू जयसवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





