तिलोई को रायबरेली में जोड़ने के लिए हाइवे पर लेटे लाल प्रताप सिंह।
जायस अमेठी, तहसील तिलोई जब से रायबरेली से अलग होकर अमेठी में जोड़ा गया है।

तभी से तिलोई निवासी समाज सेवी लाल प्रताप सिंह तिलोई को पुनः रायबरेली में जोड़ने के लिए संघर्ष करते रहे है। और तिलोई के चौराहों पर धरना प्रदर्शन करते रहे है। कई बार उन्होंने भूंख हड़ताल भी करी।
पर सरकारी अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर उन्हें आशवासन देकर उनकी हड़ताले खत्म करवाते रहे।
आज मंगलवार को इसी कड़ी में समाजसेवी लाल प्रताप सिंह बहादुरपुर ब्लॉक के ओदारी चौराहे से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 128 पर लेट कर तिलोइ को रायबरेली में जोड़ने के लिए कर रहे प्रदर्शन मौके पर तैनात जायस पुलिस।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





