लालगंज,प्रतापगढ़
भाजयुमो मण्डल लालगंज की बैठक जगदीश मैरिज हाल संगम चौराहा लालगंज में आयोजित की गयी ।
ठक में भाजयुमो अध्यक्ष नीतेश द्विवेदी ने अपनी कार्यकारणी घोषित की ।
जिसमें मण्डल उपाध्यक्ष दीपक सिहं, हरिओम मिश्रा, रितेश सिहं, कुलदीप तिवारी, सुमित त्रिपाठी, महामंत्री फैसल खान व मंत्री अजय मिश्रा, चन्दर वर्मा, शशांक त्रिपाठी, राजू प्रजापति, चन्दन मिश्रा, कोषाध्यक्ष विमल गौतम, सोशल मीडिया प्रभारी रजत मोदनवाल, सहसोशल मीडिया प्रभारी मनीष जायसवाल, मीडिया प्रभारी अंकित जायसवाल, सहमीडिया प्रभारी अधिराज धुरिया कार्यकारणी सदस्य मोहित मिश्रा व प्रदीप वर्मा आदि की घोषणा की गयी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नीतेश द्विवेदी ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र पाण्डेय “मन्टू” सभासद उ०प्र० शासन द्वारा नामित, जिला सहसंयोजक स्थानीय प्रकोष्ठ, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष व विशिष्ठ अतिथि आशुतोष कौशल रहें ।बृजेन्द्र पाण्डेय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंगवस्त्रम् पहनाकर व नीतेश द्विवेदी ने पदाधिकारियों का मुँह मीठा कराया और शुभकामनाएं ज्ञापित की।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट