थानाध्यक्ष थाना नसीराबाद द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन
नसीराबाद, राय बरेली
आज दिनाँक 16 अगस्त 2022 को थानाध्यक्ष दयानन्द तिवारी के नेतृत्व में थाना परिसर से तिरंगा यात्रा प्रारम्भ हुई।जो थाने से जायस सलोन मार्ग होती हुईं
मऊ तिराहे तक उसके पश्चात कस्बे नसीराबाद के विभिन्न चौराहों,मोहल्लों से होकर थाना नसीराबाद पर समाप्त हुई।

ये तिरंगा यात्रा शासन द्वारा घोषित तिथि 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 के तहत दूसरी बार निकलीगयीं। इस तिरंगा यात्रा की जनता में खूब प्रसंशा हो रही है।तिरंगा यात्रा में थाने के समस्त स्टाफने प्रतिभाग किया।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





