अध्यक्ष प्रतिनिधि न0 पं0 नसीराबाद के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन
नसीराबाद,रायबरेली
अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत नसीराबाद मोहम्मद हारुन के नेतृत्व में सम्मानित नगर वासियों व नगर पंचायत कर्मचारियों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा चेयरमैन के आवास से प्रारंभ होकर मऊ मोड़ तिराहा बस स्टॉप चौराहा अकेला मोड़ बिलाली चौराहा हाशिम कुआं होते हुए नाका तक तथा वहां से चेयरमैन आवास पर समाप्त हुई।
तिरंगा यात्रा के दौरान नगर वासियों एवं नगर पंचायत कर्मचारियों के द्वारा लगाए जा रहे भारत माता के जय जयकारों से समूचा कस्बा गूंज उठा तिरंगा यात्रा के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद हारून ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाएं देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर समूचा देश अमृत महोत्सव के जश् न में डूबा हुआ है
आजादी का यह जश् न हमारे देश के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद दिलाता है। इस अवसर पर मकसूद नेता, मौलाना आफाक अहमद, साबिर ज्वेलर्स, पवन श्रीवास्तव, डा0श्यामसुंदर तिवारी,अरविंद मौर्य सभासद, कमबर असकरी, रामेश्वर अग्रहरि, आचार्य जी, शानू अंसारी, सुरेश चौरसिया, पप्पू पान वाले, राममिलन मौर्य, अनुराग शुक्ला, रियाज अंसारी, जलील नेता, नूरुद्दीन, वसीम, खलील, जलील कोटेदार, उमेश कुमार सभासद, मोलू भाई, जैकी चौरसिया, नूरआलम अंसारी, महबूब मोबाइल, सोनू सीएससी जफर अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे।।
उमा शंकर चौरसिया
संवाददाता तहसील सलोन