25,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त चोरी की 05 कार के साथ गिरफ्तार-
रायबरेली।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 12 अगस्त 2022 को थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी/सर्विलांस रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-529/2022

धारा-411/413/414/419/420/467/468/471/484 भादवि का वांछित अभियुक्त रजत शर्मा पुत्र अविनाश चन्द्र शर्मा निवासी 132 इन्द्रपुरी मानस नगर थाना कृष्णा नगर जनपद लखनऊ को चोरी की कुल 05 अदद कारो (अभियुक्त की निशादेही पर बरामद) व चाबियों के साथ थाना क्षेत्र के तेलिया कोट के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है ।
अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करते हुए अन्य चोरी के वाहन के संबंध में पूछा गया तो बताये कि मेरी जानकारी मे 05 चोरी कार और है इससे पहले मेरे 06 साथी 1.संतोष कुमार 2. प्रिंस मिश्रा 3. राजीव कुमार सिंह उर्फ ओम सिंह 4. अब्बास 5. नूरूल अंसार 6.कमालू चोरी के 31 वाहन के साथ गोरा बाजार आईटीआई मैदान में पावर हाउस के पीछे खड़ा किये थे जहां से रायबरेली पुलिस द्वारा पकडे गये।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा सराहनीय कार्य हेतु थाना कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टींम को 25000/- रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





