आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली गई हरिशंकरी यात्रा व हर घर तिरंगा यात्रा
रायबरेली।
बीएसएस स्कूल के बच्चों ने हाथ मे तिरंगा लेकर वन विभाग कार्यालय से लेकर इंदिरा गांधी वनस्पतिक उद्यान तक निकाली यात्रा।

यात्रा में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व वन विभाग के अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग।
भगवान ब्रह्मा, विष्णु व महेश की छायावली हरिशंकरी पौधे को लगाया गया इंदिरा उद्यान प्रांगण में।
साथ ही पीपल, बरगद व पाकड़ के पेड़ के पौधों को भी पूरे विधिविधान से किया गया रोपित
कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, इंडियन इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भी रहा सहयोग।
संवाददाता विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





