एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आवासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ
रायबरेली।
आज दिनांक 10 अगस्त 2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में एएनएम ट्रेनिंग की विधिवत शुरुआत हुई |
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के लखनऊ से ऑनलाइन शुभारंभ के पश्चात किया |
इस मौके पर पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए बेहद संजीदा हैं और इसी क्रम में तमाम प्रयास किए जा रहे हैं |
एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण के लिए 50 एएनएम को चयनित किया गया है |
इसमें 50 के सापेक्ष अब तक 45 प्रशिक्षु एएनएम ने प्रवेश ले लिया है और उनका प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है, शेष 11 अगस्त को प्रवेश ले लेंगी। दो महिला एवं दो पुरुष प्रशिक्षक एएनएम को प्रशिक्षण देंगे।
यह दो वर्षीय आवासीय प्रशिक्षण रहेगा। प्रशिक्षुओं को रहने, खाने सहित कई सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं
इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी एस अस्थाना, वरिष्ठ सहायक राकेश चौधरी, सेंटर इंचार्ज संपत देवी, डीपीएम राकेश प्रताप सिंह, एनएचएमके जिला परिवार नियोजन प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव, सेंटरसहायक कंचन गुप्ता, रसोइया भगवंती देवी उपस्थित रहीं।
संवाददाता विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





