पासपोर्ट ऑफिस में नौकरी करने का मौका, नौकरी मिलते ही 1.5 ,लाख सैलरी कैसे करें अप्लाई पढे पूरा लेख
स्नातक युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर पासपोर्ट ऑफिस में निकली वैकेंसी
, विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट ऑफिसर की निकली गई वैकेंसी.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से लेकर हैदराबाद, नागपुर, मदुरै समेत कुल 21 शहरों में पासपोर्ट ऑफिसर की नियुक्ति 2022 होना है. इसके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन किया जा सकता है .
इन पदों पर सैलरी भी लाखो में मिलेगी. आप पासपोर्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर भी इस Government Job की डीटेल पा सकते हैं.
शक्ति श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





