लुलु मॉल जा रहे हैं, तो लुलु का मतलब जाने , क्या है लुलु का मतलब ?
लुलु मॉल का ऐसा नाम क्यों रखा गया है, इसका किस्सा भी दिलचस्प है। लुलु ग्रुप इंटरनैशनल एक मल्टिनैशनल कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर (Lulu Group Headquarter) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में है। दरअसल लुलु एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब मोती होता है। इसी के नाम पर ग्रुप का लुलु रखा गया।

लुलु ग्रुप हाइपरमार्केट और रिटेल कंपनियों की एक बड़ी चेन चलाता है। इसे केरल निवासी एम. ए. यूसुफ अली ने शुरू किया था। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल ने अबू धाबी में अपना पहला सुपरमार्केट खोला था। लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है। इस ग्रुप का कारोबार सबसे अधिक अरब देशों खासतौर पर UAE में फैला है। इस ग्रुप का बिजनस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में समेत 22 देशों में है। लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया है।
लखनऊ संवाददाता सुधा गुप्ता की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





