एनटीपीसी में थिएटर एवं डांस कार्यशाला का आयोजन
एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना न केवल ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रही है। साथ ही साथ भारत सरकार के कौशल विकास मिशन से प्रभावित होकर परियोजना के आसपास के गांवों एवं परियोजना परिसर के विभिन्न समूहों के कौशल को निखारने का अभिनव प्रयास कर रही है। हाल ही में आसपास के गांवों की प्रतिभाशाली बालिकाओं को सशक्तिकरण अभियान के तहत जहां उनके कौशल को निखारकर उन्हें बुलंदी के नए पंख दिए वहीं इस समय आवासीय परिसर के बच्चों, महिलाओं तथा कर्मचारियों के लिए थिएटर एवं डांस कार्यशाला संचालित की जा रही है।
एक पखवाड़े के लिए संचालित इस कार्यशाला को चार चरणों में बांटा गया है, जिसमें विशेषज्ञ फैकल्टी के द्वारा छोटे तथा बड़े बच्चों के दो समूहों के साथ-साथ महिलाओं व कर्मचारियों के समूह बनाए गए हैं। इन समूहों को बॉलीवुड डांस के साथ-साथ नृत्य की विविध कलाओं से पारंगत किया जा रहा है। मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित हुए कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुतीकरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे उनकी प्रशिक्षण दक्षता उभरकर सामने आएगी।
श्रीमती चतुर्वेदी ने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यशाला में प्रशिक्षित हुए कलाकारों को नृत्य के क्षेत्र में भी अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को भी प्रदर्शित करने का एक अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि इस कार्यशाला से ज्यादा-से-ज्यादा लाभ लें तथा अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भरपूर अवसर उपलब्ध कराएं। वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) मेघा घई ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
गोविंद प्रसाद मौर्य
जिला संवाददाता
My Power News Online News Portal





