एक विवाह ऐसा भी: लड़के को दो लड़कियों से हुआ प्यार एक साथ दोनों से किया विवाह
झारखंड के लोहरदगा में एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है. एक युवक ने एक साथ दो युवतियों के साथ सात फेरे लिए. शुरुआत में परिजनों ने इस विवाह पर झारखंड के लोहरदगा में एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है. एक युवक ने एक साथ दो युवतियों के साथ सात फेरे लिए. शुरुआत में परिजनों ने इस विवाह पर आपत्ति जताई हालांकि युवक अपनी जिद पर अड़ा रहता है और लड़कियां ने भी तीनों ने एक साथ रहने की कसम खाई । इस तरह विवाह का हुआ सुखद अंत।
हैरानी की बात यह कि इस शादी का गवाह पूरा गाँव बना साक्षी
सुधा गुप्ता की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





