अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करता बाल वैज्ञानिक नैतिक श्रीवास्तव
रायबरेली।
जिले के महाराजगंज कस्बे के एक छोटे से गांव हसनपुर के निवासी नैतिक श्रीवास्तव ने एक ऐसे चश्मे का आविष्कार किया है जिससे अब दृष्टिहीन व्यक्ति भी सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन जी सकेंगे।
नैतिक श्रीवास्तव जो कि न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 के छात्र हैं उन्होंने अपने हुनर से यह कारनामा कर दिखाया है। नैतिक का यह अविष्कार दृष्टिहीन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
अपने परिवार व शिक्षकों के सहयोग और मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है। नैतिक के अनुसार इस चश्मे में सेंसर का उपयोग किया गया है जो कि किसी भी व्यक्ति के सामने आते ही उसे पहचान कर उस दृष्टिहीन को आवाज द्वारा बता देता है और यदि व्यक्ति का परिचय डेटाबेस में नहीं है तो उसको अनजान व्यक्ति के नाम से सूचित करता है,
इसके साथ ही वह पठनीय सामग्री अथवा चित्रों को पहचान कर उसे ध्वनि के माध्यम से पहने हुए व्यक्ति को पढ़कर सुनाता है।
विकास श्रीवास्तव
नगर संवाददाता,रायबरेली
My Power News Online News Portal





