पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रायबरेली में भारतीय सेना दिवस का हुआ आयोजन
रायबरेली।
आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रायबरेली में भारतीय सेना दिवस का उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स द्वारा भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत से हुआ, जिसमें एनसीसी की छात्राओं ने भारतीय सेना के अदम्य साहस, अनुशासन तथा राष्ट्र के प्रति उनके निःस्वार्थ समर्पण को भावपूर्ण शब्दों और सुरों के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर सीटीओ अनुकृति गुप्ता द्वारा छात्राओं को भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास, कर्तव्यों तथा देश की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने छात्राओं को अनुशासन, सेवा भावना एवं राष्ट्रप्रेम को अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “भारतीय सेना हमारे देश की शान है। उनके त्याग, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से हमें सच्ची देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। युवा पीढ़ी को सेना के आदर्शों से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी, पोस्टर प्रतियोगिता, सेमिनार जैसी विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया, जिनके माध्यम से देशभक्ति, सामाजिक चेतना एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह एवं सीटीओ अनुकृति गुप्ता सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सीटीओ अनुकृति गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





