राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित
बहादुरपुर,जायस
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), जायस, अमेठी में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत संग्रामपुर
विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित मेधावी छात्र–छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आज दिनांक 19.12.2025 को
अत्यंत उत्साह, ऊर्जा वातावरण में आयोजन किया गया ।
यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों की अकादमिक, वैज्ञानिक एवं अनुसंधान गतिविधियों से परिचित
कराने तथा उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अधिष्ठाता (छात्र मामले), डॉ. देबाशीष पांडा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस
अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, संग्रामपुर, अमेठी के निर्देशन पर अमेठी जनपद के विभिन्न विद्यालयों के सम्मानित
अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं चयनित मेधावी छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का संस्थान द्वारा औपचारिक स्वागत एवं
अभिनंदन किया गया तथा अध्यापक/अध्यापिकाओं को स्मृति-उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी, संग्रामपुर, अमेठी के प्रतिनिधि से नागेंद्र बहादुर सिंह द्वारा उपस्थित सभी विद्यालयों एवं
प्रतिभागी छात्र–छात्राओं का संक्षिप्त परिचय दिया गया तथा कार्यक्रम की उपयोगिता एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास में इस प्रकार के
शैक्षणिक भ्रमणों की महत्ता पर अपने विचार साझा किया गया।
इसके पश्चात अधिष्ठाता (छात्र मामले) डॉ. देबाशीष पांडा द्वारा छात्र–छात्राओं के लिए विशेष शैक्षणिक सत्रों का आयोजन किया
गया। इस सत्र के दौरान उन्होंने विभिन्न वैज्ञानिकों के महत्वपूर्ण आविष्कारों, उनके नवाचारी प्रयासों, कठिन परिश्रम एवं समर्पण के
बारे में सरल, व्यावहारिक एवं रोचक शैली में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
उन्होंने विद्यार्थियों के मन में उठने वाले विभिन्न प्रश्नों का सहज एवं प्रेरणादायक ढंग से उत्तर देकर उनके आत्मविश्वास एवं मनोबल
को सशक्त किया। इस संवादात्मक सत्र से छात्र–छात्राओं में नई ऊर्जा, उत्साह एवं प्रसन्नता का वातावरण उत्पन्न हुआ, साथ ही उनमें
वैज्ञानिक सोच, नवाचार और भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ।
विद्यार्थियों को व्यावहारिक एवं अनुभवात्मक ज्ञान से जोड़ने के उद्देश्य से उन्हें संस्थान की भौतिकी, रसायन, बायोमास, पेट्रोलियम
तथा रासायनिक अभियांत्रिकी से संबंधित विभिन्न अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर प्रयोगशाला
तकनीशियनों एवं शोधकर्ताओं ने चल रहे अनुसंधान कार्यों, आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों तथा नवीन तकनीकों की विस्तृत जानकारी
दी। इन प्रयोगात्मक अनुभवों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुसंधान के प्रति रुचि तथा उच्च शिक्षा एवं नवाचार के प्रति
आकांक्षा को नई दिशा और प्रेरणा प्राप्त हुई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





