लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नसीराबाद में शोपीस बने आरओ प्लांट
रायबरेली।
नगर पंचायतनसीराबाद में जगह-जगह नगरीय पेयजल योजना के तहत लाखों रुपए से लगे आरओ प्लांट सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं। नसीराबाद रामलीला व चंद कदम पर नगर पंचायत कार्यालय को जाने वाले रास्ते पर लगे आरओ प्लांट महीनों से खराब पड़े हैं जब कि स्वच्छ पेयजल हमारे जीवन की मूल आवश्यकता है और इसी उद्देश्य से हमारे क्षेत्र में आरओ प्लांट स्थापित किया गया था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यह प्लांट पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसके कारण लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जबकि इसी रास्ते से जनप्रतिनिधि व ईओ हमेशा आते जाते हैं लेकिन सब को तो ऑफिस में बिसलेरी की बोतल मिल ही जाती है सबसे ज्यादा जनता
को परेशानी साप्ताहिक बाजार वाले दिन अधिक होती है।
इस संबंध में जब ईओ राजभान शुक्ला से बात करने का प्रयास किया गया तो साहब ने फोन उठाना उचित नहीं समझा। क्षेत्र की जनता का कहना है कि हैंडपंप तो लगे हैं परंतु उसका पानी पीने योग्य नहीं है ऐसे में लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है यह केवल एक
मशीन की समस्या नहीं है, बल्कि जनता के स्वास्थ्य और सुविधा से जुड़ी हुई समस्या है। यदि इस प्लांट की मरम्मत समय पर नहीं की गई, तो पानी से फैलने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है। देखना अब यह है कि नगर पंचायत के अधिकारियों की नजर इस शोपीस में लगे हुए आरओ प्लांट पर अपनी दया दृष्टि कब पड़ती है
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





