बालिका इंटर कालेज में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया
रायबरेली
संविधान दिवस के अवसर पर पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रायबरेली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरा विद्यालय परिसर राष्ट्रभक्ति, उत्साह और संविधान की सर्वोच्च गरिमा का संदेश देते हुए गूँज उठा। कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्राओं एवं कार्यालय स्टाफ ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप-प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन सिंह द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान संविधान निर्माण में बाबा साहेब के अद्वितीय योगदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा संविधान निर्माताओं के अमूल्य परिश्रम को स्मरण किया गया।
इसके उपरांत उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया, जिसने सभा में एकता, समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों को और प्रखर बना दिया।
सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका कुमारी नीलम ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया, उसकी महत्ता, मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान सभा में महिलाओं की भागीदारी और उनके योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया, जिससे छात्राओं को प्रेरणा मिली और उन्हें भारतीय लोकतंत्र के निर्माण में महिलाओं की भूमिका का ज्ञान हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकीय एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





