राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी 23 नवंबर 2025 को आयोजित करेगा 9वां दीक्षांत समारोह
बायोफ्यूल्स लिमिटेड की निदेशक सुश्री सपना श्रीकांत और पूर्व सचिव, डीएसआईआर, डॉ. शेखर सी. मांडे करेंगे शिरकत
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी अपने 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 नवंबर 2025 को अमेठी, उत्तर प्रदेश स्थित जायस परिसर में करेगा। भारत सरकार के विज्ञान और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के पूर्व सचिव डॉ. शेखर सी. मांडे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बायोफ्यूल्स लिमिटेड की निदेशक सुश्री सपना श्रीकांत समारोह की शोभा बढ़ाएँगी।
321 छात्रों को डिग्री और उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
इस वर्ष कुल 321 छात्र- 164 बी.टेक, 97 डिप्लोमा, 8 एम. टेक, 33 एमबीए और 19 पीएच.डी. स्कॉलर्स को दीक्षांत समारोह में उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी।संस्थान सहित असम और बेंगलुरु परिसरो के छात्रों को भी डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी। समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
हमारे प्रतिभाशाली छात्रों में जायस परिसर के आदर्श आनंद और शिवसागर परिसर की जिम्पी दत्ता को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं आदित्य राज कश्यप (जायस परिसर) और गार्गी मेधी (शिवसागर परिसर) को निदेशक स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 12 छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्थान पदक प्रदान किए जाएँगे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





