यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के अवसर पर चलाया गया अभियान–
रायबरेली
आज दिनांक 06.11.2025 को यातायात माह 2025 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली

डॉ० यशवीर सिंह के नेतृत्व मे अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा व यातायात अमित सिंह के परिवेक्षण मे जनपद रायबरेली मे यातायात पुलिस केद्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने का कार्य करते हुएशहर के प्रमुख चौराहों डिग्री कॉलेज, सिविल लाइन, रतापुर, लालगंज तिराहा पुलिस लाइनचौराहा, बरगद चौराहा आदि प्रमुख चौराहो/तिराहों पर यातायात नियमों जैसे
1. निर्धारित रूट पर नचलने वाले ई-रिक्शा,
2. बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा व अन्य वाहन,
3. नाबालिक चालक,
4. ओवरलोडिंग चलने वाले ऑटो व ई- रिक्शा आदि का पालन ना करने वाले वाहन चालकों/स्वामीयों के विरुद्ध में नियमानुसार एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान/वाहन सीज की कार्यवाही की गयी तथा लोगों कोयातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात जागरूकता का संदेशदिया गया। जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की जाती है कि यातायात माह के अवसर पर सड़कसुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ यातायात नियमों का पालन करें।
अतः आप सभीसुरक्षित रहें और अपने परिवार, पड़ोसियों तथा स्थानीय समुदाय को भी जागरूक करें।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





