आरएसएस ने किया पथ संचलन
समाज को दिया एकता का संदेश
नसीराबाद,रायबरेली
रायबरेली जिले के छतोह विकासखंड के बनी मण्डल के भेलिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन करके समरसता और एकता का संदेश दिया।
पंक्तिबद्ध स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए लगभग 5 किलोमीटर तक संचलन किया,
सहखंड कार्यवाह विवेक प्रताप ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है, पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज को कैसे अनुशासन और सामाजिक एकता में रहना चाहिए इस पर भी चिंतन किया,
इसके बाद बौद्धिक के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में कैसे कार्य करता है, हर गांव तक शाखा लगी इस पर उनका विशेष चिंतन रहने का संदेश दिया।
उसके बाद प्रार्थना और सिद्धार्थ प्रणाम के बाद पथ संचलन की शुरुआत की गई, पथ संचलन पंचायत भवन भेलिया से निकला और पूरे खारिन होते हुए पूरे राजा, भेलिया पुणे पंचायत भवन बहेलिया में संपन्न हुआ। पद संचलन के समय समाज के लोग जगह-जगह पर पुष्प वर्षा करके स्वयंसेवकों का स्वागत किया इसके साथ ही स्वयंसेवक कौन है संघ गीत गाकर वातावरण को और प्रफुल्लित कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जगजीवन ने किया।
इस अवसर पर खंड संघ चालक विनोद , खंड कार्यवाह संतोष , सह खंड कार्यवाह विवेक , अंकित , रामकिशन , अंकुश , कुलदीप और सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





